बागेश्वर: कोरोना संक्रमण के प्रभावी नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए जिलाधिकारी विनीत कुमार की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। उन्होंने कहा कि कोरोना के बढ़ेते संक्रमण के चलते सभी को सर्तकता के साथ-साथ सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करना होगा। नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण के लिए बाहरी राज्यों एवं प्रदेश के अन्य जनपदों से जनपद में आने वाले व्यक्तियों निगरानी एवं उनकी सैपलिंग के लिए मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पूर्व मे गठित समितियों को पुनः सक्रिय करते हुए जो दायित्व एवं जिम्मेदारी जिस अधिकारी को दी गई थी, उसी के अनुरूप वह अपने दायित्वों का निर्वहन करना सुनिश्चित करें।