DevBhoomi Insider Desk • Mon, 7 Mar 2022 11:00 pm IST
केदारनाथ धाम में जमी है छह फीट बर्फ, 6 मई को खुलेंगे कपाट, जिला प्रशासन की टीम ने किया निरीक्षण
विश्व विख्यात केदारनाथ धाम के कपाट 6 मई को खुलने जा रहे हैं. ऐसे में कपाट खुलने में 2 महीने से कम समय रह गया है. लेकिन केदारनाथ धाम में अभी भी बर्फबारी जारी है. केदारनाथ धाम चारों तरफ से बर्फ से घिरा है. केदारनाथ धाम में सिर्फ और सिर्फ बर्फ दिखाई दे रही है. धाम से बहने वाली मंदाकिनी नदी के किनारे भी बर्फ जमी है. ऐसा लग रहा है कि नदी भी जम चुकी है. आगामी 6 मई को आम भक्तों के लिए बाबा केदार के कपाट दर्शन के लिए खोल दिए जाएंगे. प्रशासनिक स्तर से भी यात्रा की तैयारियां शुरू हो गई हैं. लेकिन बाबा के धाम अभी भी बर्फ से ढका है. केदार धाम में चारों ओर बर्फ की मोटी परत दिखाई दे रही है. धाम में पांच फीट से अधिक बर्फ जमी है. केदारनाथ धाम को जोड़ने वाले गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर भी कई बड़े-बड़े ग्लेशियर बने हैं. अप्रैल महीने में अब इन ग्लेशियरों को काटकर भक्तों के लिए रास्ता तैयार किया जाएगा. फिलहाल धाम में पिछले दो महीनों से संचार एवं विद्युत सेवा भी ठप है।