Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 4 Nov 2022 4:00 pm IST

ब्रेकिंग

दिल्ली की बिगड़ी आबोहवा, 5 नवंबर से बंद रहेंगे प्राइमरी स्कूल


नई दिल्ली: दिल्ली की जहरीली होती हवा ने लोगों की सेहत बिगाड़नी शुरू कर दी है। पंजाब पराली जलाने का सिलसिला जारी है, वहीं इसके धुंए से दिल्ली वालों का दम घुटना शेरू हो गया है। ऐसे में बच्चों के स्कूल को बंद करने की मांग लगातार की जा रही थी। नोएडा में आठवीं तक के स्कूल को बंद करने के आदेश के बाद अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में पांच नवंबर यानी शनिवार से प्राइमरी स्कूलों को बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। राजधानी की बिगड़ती आबोहवा को लेकर केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि हम प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए सभी जरूरी कदम उठा रहे हैं। इसलिए हम कल से दिल्ली के सभी प्राइमरी स्कूल बंद कर रहे हैं। इसके अलावा पांचवीं से ऊपर की सभी कक्षाओं के लिए बाहरी गतिविधियों (आउटडोर एक्टिविटीज) को बंद किया जा रहा है।
सीएम केजरीवाल का कहना है कि राजधानी में प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए वाहनों पर ऑड-इवन लागू करने पर विचार किया जा रहा है। वहीं प्रदूषण की स्थिति में सुधार होने तक दिल्ली के प्राइमरी स्कूल बंद रहेंगे। इससे पहले कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना से आग्रह किया था कि जबतक प्रदूषण के स्तर में सुधार नहीं होता तबतक निजी और सरकारी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी करें।