बागेश्वर। 81 यूके बटालियन एनसीसी बिलौना में तैनात हवलदार की सरयू नदी में डूबने से मौत हो गई। मृतक हिमाचल का रहने वाला था और करीब सवा साल से बागेश्वर में तैनात था। हवलदार के शव को जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद उसके घर भेजा जाएगा।
शुक्रवार को हवलदार श्याम राणा (32) पुत्र बिष्णु राणा निवासी गुंडला, लोहना, थाना पालमपुर, जिला कांगड़ा, हिमाचल प्रदेश बिलौना में सरयू में स्नान कर रहा था, इसी दौरान वह डूब गया। एनसीसी कर्मचारी उसे नदी से निकालकर जिला अस्पताल लाए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।