चमोली-कोविड की तीसरी लहर और कोविड वैक्सीनेशन सहित अन्य तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री ने चमोली की डीएम और एसपी के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग की। डीएम स्वाति एस भदौरिया ने बताया कि जिले में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए कोविड सेंटरों में 63 बेड तैयार किए गए हैं। इसके अतिरिक्त आठ एचडीयू, दो पीआईसीयू और दस एसएनसीयूएस बेड तैयार किए गए हैं।