Read in App


• Tue, 30 Mar 2021 8:36 am IST


लघु फिल्म प्रतियोगिता में पीजी कॉलेज अव्वल


उत्तरकाशी-रामचंद्र उनियाल राजकीय महाविद्यालय ने लघु फिल्म प्रतियोगिता में गढ़वाल मंडल में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। उत्तराखंड राज्य एड्स नियंत्रण समिति (यूएसएसी) ने छात्र-छात्राओं में एड्स के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए लघु फिल्म प्रतियोगिता का आयोजन किया था। प्राचार्य प्रो. सविता गैरोला के मार्गदर्शन में लघु फिल्म का निर्माण राष्ट्रीय सेवा योजना विभाग के कार्यक्रम अधिकारी विपिन चंद्र शाह व डा. प्रियंका सिंघल ने किया था। फिल्म के लेखक एवं निर्देशक विपिन चंद्र ने बताया कि फिल्म का निर्माण एड्स रोगियों के साथ होने वाले भेदभाव को केंद्र में रखकर किया गया। फिल्म में सुबोध गुसाईं, दीपा गुसाईं, साक्षी भट्ट, सिमरन चौहान, प्रियंका भट्ट, अमीषा, आशीष, अंजली नौटियाल, खुशबू, सृष्टि व्यास, गणेश राणा, भारती, समीक्षा, स्मृति, विभूति, स्नेहा, सुमेर आदि छात्र-छात्राओं ने अभिनय किया। फिल्म निर्माण में प्रो. बसंतिका कश्यप, डा. रुचि कुलश्रेष्ठ, डा. ऋचा, डा. सुरेंद्र सिंह, डा. एमपीएस परमार, डा. जयलक्ष्मी रावत, डा. कमल बिष्ट, डा. आराधना, डा. संजीव लाएल, डा. सुबेग सिंह, श्रद्धानंद सेमवाल, सीमा शर्मा, दिनेश लाल, रीना आदि ने सहयोग दिया।