टिहरी : नगर पंचायत गंगोत्री की योजना रंग लाई तो गंगोत्री धाम में गीले कचरे से भी कमाई होगी। नगर पंचायत गंगोत्री ने कंपोस्ट मशीन की खरीद के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा है। इस प्रस्ताव को शासन की स्वीकृति मिलती है, तो पर्यावरण का संरक्षण भी होगा। साथ ही नगर पंचायत की आय भी बढ़ेगी।चारधामों में प्रमुख गंगोत्री धाम में यात्राकाल के दौरान प्रतिदिन करीब 100 किलो गीला कचरा (जैविक कचरा) निकलता है, लेकिन यह नगर पंचायत के लिए अनुपयोगी बना हुआ है। जबकि सूखे कचरे से नगर पंचायत ने नौ हजार की कमाई की। अब नगर पंचायत प्रशासन की योजना अनुपयोगी गीले कचरे से कंपोस्ट खाद बनाकर कमाई करने की है। नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी रविराज बंगारी का कहना है कि यात्रा काल में सर्वाधिक मात्रा में गीला कचरा निकलता है, जिसमें बचा हुआ खाना, सब्जी और फलों की छिलन, पत्तल आदि अपशिष्ट खाद्य पदार्थ शामिल होते हैं। वर्तमान समय सूखे कचरे को तो छंटनी कर बेचा जा रहा है, लेकिन सर्वाधिक मात्रा में होने के बाद भी गीले कचरा किसी काम नहीं आ रहा है। इससे खाद बनती है, तो यह नगर पंचायत के साथ ही काश्तकारों के लिए भी लाभदायक होगा।