नैनीताल : सरोवर नगरी में सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे हैं। इससे खाने का जायका बिगड़ गया है। खासकर टमाटर के रेट तेजी से बढ़े हैं। इसकी क्वालिटी के हिसाब से 100 से 140 रुपये प्रति किलो के भाव पर बिकने लगा है। इस वजह से घरों में बन रही सब्जियों में टमाटर का तड़का लगना तक बंद हो गया है।होटल-रेस्टोरेंट में पर्यटकों सहित स्थानीय ग्राहकों के सलाद में टमाटर की कटौती हो गई या प्लेट से गायब है। सब्जियों के दाम में बढ़ोत्तरी से घरों का बजट गड़बड़ा गया है। सरोवर नगरी में हल्द्वानी सहित गरमपानी, खैरना, कोटाबाग सहित कालाढूंगी रोड से सटी ग्राम पंचायतों से सब्जियों की आवक होती है।
नैनीताल में सब्जियों के थोक व फुटकर दाम
पहाड़ी टमाटर 110, 130-140
देसी टमाटर 100, 120
लौकी 35, 40-45
कद्दू 38, 40-50
तुरई 60, 70