DevBhoomi Insider Desk • Fri, 27 Sep 2024 11:07 am IST
ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण के पूर्व चीफ को नोटिस जारी, जाने क्या है मामला
देहरादून: उत्तराखंड में ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण के पूर्व चीफ रवि प्रताप सिंह को सिंचाई विभाग ने नोटिस जारी कर दिया है. अभिकरण में प्रतिनियुक्ति के दौरान रवि प्रताप सिंह खूब चर्चाओं में भी रहे. विधानसभा तक में भी उनके नाम को लेकर खूब हंगामा हुआ, लेकिन अब प्रति नियुक्ति खत्म होने के बाद उनके मूल विभाग में वापसी को लेकर उनकी दिक्कतें शुरू हो गई हैं. उत्तराखंड ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण में प्रतिनियुक्ति पर रहे रवि प्रताप सिंह अब सिंचाई विभाग के लिए कार्य मुक्त कर दिए गए हैं. खास बात यह है कि अपने मूल विभाग में कार्य मुक्त होने के साथ ही उनकी दिक्कतें भी शुरू हो गई है. प्रमुख अभियंता सिंचाई विभाग ने रवि प्रताप सिंह को नोटिस जारी करते हुए फौरन मूल विभाग में ज्वाइन करने के निर्देश दिए हैं. इतना ही नहीं ऐसा नहीं करने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की भी चेतावनी दे दी गई है.