Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 9 Feb 2022 5:38 pm IST


अल्मोड़ा और बागेश्वर में कोरोना के 88 संक्रमित मिले


अल्मोड़ा/बागेश्वर। अल्मोड़ा और बागेश्वर में मंगलवार को 88 कोरोना संक्रमित मिले। अल्मोड़ा में 82 तो बागेश्वर में छह लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार हवालबाग में आठ, धौलादेवी में चार, चौखुटिया में आठ, सल्ट में 25, भिकियासैंण में 13, देघाट में 11, रानीखेत में 13 कोरोना संक्रमित मिले। जिले में अब 327 सक्रिय केस हैं। मौसम में बदलने से अस्पतालों में मरीजों की भीड़ बढ़ रही है। मंगलवार को जिला अस्पताल में 242 और महिला अस्पताल में 35 ओपीडी रही। वहीं, बागेश्वर जिले में कोरोना को लेकर राहत भरी खबर है। कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 100 से कम हो गई है। मंगलवार को छह नए केस आए, जबकि 40 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। वर्तमान में सक्रिय मरीजों की संख्या 82 है। सभी को होम आइसोलेशन किया गया है। जिले में 515 लोगों के सैंपल जांच को भेजे गए हैं।