Read in App


• Tue, 23 Feb 2021 7:49 am IST


मातृभाषा व बोली का प्रचार जरूरी


उत्तरकाशी- राजेंद्र सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय में सोमवार को मातृभाषा पर संगोष्ठी आयोजित की गई, जिसमें वक्ताओं ने राष्ट्रीय भाषा हिंदी के साथ अपनी मातृभाषा गढ़वाली व कुमाऊंनी बोली भी बेझिझक बोलने व इनका प्रचार-प्रसार करने की बात कही। प्रधानाचार्य डा. एके तिवारी ने कहा कि राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय भाषाओं के साथ मूल भाषा को व्यवहार में लाना चाहिए। तभी ये भाषाएं जीवित रहेंगी। संगोष्ठी में अखिलेश, विकास, नितेश कुमार, दीक्षा, काजल, हर्षमणि, निकिता ने विचार रखे। इस मौके पर रोवर-रेंजर के प्रभारी डा. जगदीश चंद्र रस्तोगी, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी संगीता रावत, डा. विजय बहुगुणा, डा. बीएल थपलियाल, डा. पुष्पांजलि आर्य, डा. डीएस मेहरा, डा. बीपी बहुगुणा, डा. युवराज, डा. अर्चना आदि मौजूद रहे।