अल्मोड़ा में मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा के संयोजन में हवालबाग ब्लॉक के पाखुंडा गांव में मंगलार को स्वास्थ्य शिविर आयोजित की गई। इसमें 85 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस मौके पर डॉक्टरों ने लोगों को बीमारी से बचने के लिए सलाह भी दी। विशेषकर ठंड के दिनों में बचाव को लेकर एहतिहात बरतने को कहा। शिविर में डॉ. अनिल पांडे, हिमोथाना सोसाइटी के राहुल आदि मौजूद रहे।