DevBhoomi Insider Desk • Fri, 19 Nov 2021 7:00 pm IST
राजनीति
हरीश रावत को 'आहत' किशोर उपाध्याय की चिट्ठी, कहा- थोड़ा सम्मान तो रखते, कांग्रेस को स्थापित करने में मेरा भी हाथ
उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए कुछ ही समय शेष रह गया है. ऐसे में अपनी-अपनी विधानसभा सीट के लिए नेतागण दावेदारी कर रहे हैं. ताजा मामला सहसपुर सीट का है, जहां आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की पदयात्रा होनी है. लेकिन इससे पहले कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने इस पर अपनी नाराजगी जताई है और हरीश रावत सहित कांग्रेस प्रदेश प्रभारी और प्रदेश कांग्रेस के बड़े नेताओं को बकायदा एक पत्र लिखा है. दरअसल, किशोर उपाध्याय इस बात से आहत हैं कि न तो उनको इस पदयात्रा के लिये सूचित किया गया और न ही सम्मान स्वरूप होर्डिंग्स में उनका नाम तक लिखे जाने की जहमत उठाई गई. बता दें कि किशोर उपाध्याय ने 2012 में टिहरी और 2017 में सहसपुर सीट से विधानसभा चुनाव लड़ा था. हालांकि, उन्हें कामयाबी नहीं मिली और उन्होंने अपनी हार के लिए कांग्रेस की अंतर्कलह को जिम्मेदार ठहराया था. ऐसे में किशोर उपाध्याय को 2022 की चुनावी सुगबुगाहट के बीच सहसपुर में होने वाले कार्यक्रम से दूर कर देना खल रहा है.