Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 11 Feb 2022 8:49 pm IST


LIVE IND vs WI 3rd ODI: भारत ने जीता तीसरा मैच, वेस्टइंडीज की टीम 169 रन पर सिमटी


भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की सीरीज का आखिरी वनडे इंटरनेशनल मैच आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। भारत ने वेस्टइंडीज को तीसरे मैच में 96 रन से हरा दिया है। तीसरे वनडे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रेयस अय्यर (80) और ऋषभ पंत (56) की बदौलत निर्धारित 50 ओर में सभी विकेट खोकर 265 रन बनाए हैं। पंत और अय्यर के बीच चौथे विकेट के लिए 110 रन की साझेदारी हुई। अय्यर और पंत के अलावा दीपक चाहर ने आखिरी के ओवरों में रन बटोरे। उन्होंने 38 रन की पारी खेली। वाशिंगटन सुंदर आखिरी ओवर में आउट हुए। उन्होंने 34 गेंद में 33 रन बनाए। विराट कोहली बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। रोहित ने 13 और धवन ने 10 रन बनाए। वेस्टइंडीज की ओर से जेसन होल्डर ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए। वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज शाई होप और ब्रैंडन किंग पवेलियन लौट गए हैं। ब्रुक्स बिना खाता खोले आउट हुए। वेस्टइंडीज की टीम 37.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 169 रन ही बना सकी है।