Read in App


• Sat, 17 Jul 2021 3:43 pm IST


राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्ममेकर गौतम बेनेगल का कार्डियक अरेस्ट के चलते हुआ निधन


फिल्ममेकर-कार्टूनिस्ट गौतम बेनेगल (56) का कार्डियक अरेस्ट के चलते निधन हो गया है। उनके दोस्त कैज़ाद कोटवाल ने कहा, "गहरे सदमे में हूं...हाल ही में हम एक-दूसरे को मेसेज कर रहे थे...देश की बड़ी क्षति...इसे स्वीकार नहीं कर पा रहा।" गौतम ने साल-2010 में ऐनीमेशन फिल्म 'द प्रिंस ऐंड द क्राउन ऑफ स्टोन' के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार (रजतकमल) जीता था।