Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 1 Nov 2022 8:30 pm IST


दिवाली के एक हफ्ते बाद भी आबोहवा जहरीली, देहरादून समेत इन शहरों में पटाखों का जहर बरकरार


उत्तराखंड में देहरादून समेत प्रदेश के पांच शहरों की आबोहवा में दिवाली के एक हफ्ते बाद भी हालात सामान्य नहीं हुए हैं। वातावरण में पटाखों का धुआं बना हुआ है। यही वजह है कि एक्यूआई (एअर क्वालिटी इंडेक्स) दीपावली से एक सप्ताह पहले की स्थिति पर नहीं पहुंच सका है। 

उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से दिवाली के एक सप्ताह से पहले से लेकर एक सप्ताह बाद तक की एक्यूआई की थर्ड पार्टी निगरानी की गई। बोर्ड की ओर से इसके आंकड़े जारी कर दिए गए हैं। एकमात्र हल्द्वानी शहर ऐसा है, जहां का एक्यूआई एक हफ्ते पुरानी स्थिति पर लौटा है।  बाकि देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार, काशीपुर और रुद्रपुर में दिवाली से एक हफ्ते पहले की स्थिति अभी नहीं लौटी है।दिवाली के मुकाबले हवा में प्रदूषण की मात्रा घटी है, लेकिन एक हफ्ते बाद भी पुरानी स्थिति नहीं लौटी है। बोर्ड सदस्य सचिव एसपी सुबुद्धि के मुताबिक, 30 अक्तूबर को देहरादून में 125, ऋषिकेश में 118, हरिद्वार में 122, काशीपुर में 115, हल्द्वानी में 102, रुद्रपुर में 112 एक्यूआई दर्ज किया गया है। दून के घंटाघर में 128 और नेहरू कॉलोनी में 122 एक्यूआई रहा। एक्यूआई की स्थिति सामान्य हो रही है, एक-दो दिन इसमें लगेंगे। मौसम शुष्क बने होने की वजह से ऐसा हो रहा है।