भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल जारी है। भारत ने अपनी पहली पारी में 191 रन बनाया थे। इसके जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम अपनी पहली पारी में 290 रन पर ऑलआउट हो गई। इंग्लैंड को पहली पारी में 99 रनों की बढ़त हासिल हुई है। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने बिना किसी नुकसान के 43 रन बना लिए हैं। भारत अभी इंग्लैंड के स्कोर से 56 रन पीछे है। स्टंप के समय रोहित शर्मा 56 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 20 रन पर और केएल राहुल 41 गेंदों पर चार चौकों की बदौलत 22 रन बनाकर नाबाद हैं।