Read in App


• Fri, 21 May 2021 12:20 pm IST


कर्फ्यू के उल्लंघन पर तीन के खिलाफ केस


टिहरी-कोविड कर्फ्यू नियमों का उल्लंघन करने पर आबकारी विभाग ने गडोलिया स्थित अंग्रेजी शराब के दुकानदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।
आबकारी विभाग को शिकायत मिली थी कि कोविड कर्फ्यू के दौरान भी गडोलिया स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान खुली है। शिकायत पर आबकारी निरीक्षक दर्शन सिंह चौहान, उप निरीक्षक लाखीराम सकलानी, सिपाही सूरज शाह बुधवार शाम छापा मारा, तो दुकान से शराब बेची जा रही थी। आबकारी निरीक्षक चौहान ने बताया कि दुकान में मौके पर विक्रेता राजेंद्र सिंह, दिनेश सिंह सजवाण, जगमोहन सिंह गुसाईं मिले। कोविड कर्फ्यू नियमों का उल्लंघन करने पर कुलवीर राणा सहित तीनों विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई की गई।