देहरादून: उत्तराखंड में मौसम विभाग ने प्रदेश भर के लिए मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है. इसके तहत राज्य भर में मौसम पिछले दिनों की तरह ही साफ रहेगा. हालांकि प्रदेश के तीन पर्वतीय जनपदों में हल्की बारिश होने की संभावना भी व्यक्त की गई है.उत्तराखंड में मंगलवार को मौसम के साफ रहने का अनुमान है. राज्य में बारिश या बर्फबारी की कोई भी संभावना नजर नहीं आ रही है. मौसम विभाग ने केवल तीन जिलों में कुछ क्षेत्रों के लिए हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान दिया है. मौसम विभाग की मानें तो उत्तरकाशी चमोली और पिथौरागढ़ जिलों में हल्की बारिश हो सकती है. हालांकि इन जिलों में भी बारिश की मात्रा काफी कम रहेगी और अधिकतर समय मौसम खुला रहेगा.