नैनीताल-प्रदेशभर में सोमवार से 18 से 45 साल आयु वर्ग के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगनी शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत देहरादून में राधा स्वामी सत्संग घर में टीकाकरण अभियान का उद्घाटन किया। हल्द्वानी एमबी महाविद्यालय में 18 साल से ऊपर के लोगों का टीकाकरण शुरू हो गया है। कॉलेज परीसर में सैकड़ों युवाओं की लंबी लाइन लगी हुई है। डीएम धीराज गर्ब्यांग खुद मौके पर रहकर निर्देश दे रहे हैं। युवाओं की भारी भीड़ को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग की समस्या भी बनी हुई है। हालांकि पुलिस और अधिकारी लोगों से दूरी बनाने की अपील कर रहे हैं।