नैनीताल जिले के हल्द्वानी में नशा तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ताजा मामला मुखानी क्षेत्र का है। जहां पुलिस ने 1 किलो 150 ग्राम चरस के साथ पिथौरागढ़ के मुनस्यारी निवासी दीवान चंद्र को गिरफ्तार किया है। मौके पर आरोपी के पास से एक किला चरस बरामद हुआ है जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। और आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मुखानी थाना प्रभारी सुशील कुमार के मुताबिक तस्कर पिथौरागढ़ से चरस लाकर हल्द्वानी में किसी को सप्लाई करने लाया था। लेकिन पुलिस ने उसे दबोच लिया।