Read in App


• Thu, 29 Aug 2024 11:49 am IST


चमोली के नंदानगर-थराली मोटरमार्ग पर बड़ा हादसा, खाई में गिरी बोलेरो, एक की मौत


चमोली: उत्तराखंड के चमोली जिले में बड़ा हादसा हो गया. यहां नंदानगर-थराली मोटरमार्ग पर बांजबगड़ इंटर कॉलेज के पास टैक्सी वाहन गहरी खाई में गिर गया. हादसे के वक्त वाहन में 6 लोग सवार थे. इस हादसे में एक व्यक्ति की हायर सेंटर ले जाते समय मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोगों को सीएचसी नंदानगर में भर्ती कराया गया है.चमोली पुलिस के मिली जानकारी के अनुसार सड़क हादसा नंदानगर घाट थाना क्षेत्र में हुआ. यहां बोलेरो वाहन (संख्या UK-11-TA-1816) अचानक बेकाबू होकर खाई में गिर गया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और सभी वाहन सवार लोगों को खाई से बाहर निकाला.इसके बाद पुलिस सभी को सीएचसी नंदानगर लेकर गई. यहां डॉक्टरों ने वीरेंद्र की गंभीर स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया, लेकिन बीच रास्ते में उसकी मौत हो गई. वहीं, वीरेंद्र के परिजनों का आरोप है कि यदि समय पर 108 एंबुलेंस मिल जाती को उसका जान बच सकती है.