कोविड कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर बेरीनाग पुलिस ने दो दुकानदारों को पांच-पांच हजार का चालान काटा है। गुरुवार को थानाध्यक्ष सुशील जोशी के नेतृत्व में पुलिस ने नगर में गश्त की। जहां विनोद सिंह रावत पुत्र सुंदर सिंह व सूरज सिंह पुत्र शंकर सिंह की दुकानें कोविड कर्फ्यू के दौरान खुली पाई गई। जिन पर पुलिस अधिनियम के तहत कार्रवाई कर पांच-पांच हजार का चालान काटा गया। साथ ही भविष्य में इस तरह की लापरवाही न करने की हिदायत दी गई।