DevBhoomi Insider Desk • Tue, 8 Mar 2022 8:00 pm IST
RBI की तोहफा, अब बिना इंटरनेट के भी होगा पैसा ट्रांसफर, जानिए कैसे?
अब आपको मोबाइल से रुपए ट्रांसफर करने के लिए इंटरनेट की जरूरत नहीं पड़ेगी. जी हां! सुनने में थोड़ी अजीब जरूर लग रहा है, लेकिन ये सच है. अब कोई भी व्यक्ति बिना इंटरनेट के साधारण मोबाइल से यूपीआई के जरिए पैसा ट्रांसफर कर सकता है. भारतीय रिजर्व बैंक ने आज 8 मार्च को ही ये बड़ी सौगात दी है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने ग्राहकों के लिए खास सर्विस का ऐलान किया है, जिसके जरिए अब आप बिना इंटरनेट के भी पैसों का लेनदेन कर सकते हैं. 40 करोड़ फीचर फोन उपभोक्ताओं को ध्यान में रखते हुए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का ये नया डिजिटल पेमेंट सिस्टम लाया गया है. इस नए पेमेंट सिस्टम को RBI UPI 123Pay नाम दिया गया है, इस नए सिस्टम के आने के बाद अब फीचर फोन वाले वो उपभोक्ता भी यूपीआई पेमेंट कर पाएंगे जिनके पास स्मार्टफोन की सुविधा नहीं है.