हल्द्वानी। शिकारी ने बजूनिया हल्दू के पास का जंगल खंगाला है। जंगल में बाघ के पद चिन्ह मिले हैं लेकिन, कैमरा ट्रैप में फोटो नहीं आई है। वही, वन्यजीव को पकड़ने के लिए कई जगहों पर पिंजरें भी लगाए गए हैं।
फतेहपुर रेंज में हल्दू के पास एक ग्रामीण को तेंदुए ने मार दिया था। 17 जनवरी को ग्रामीण का शव मिला था। 13 जनवरी को दमुवाढूंगा में भी घटना में महिला की मौत हुई थी। लगातार हो रही घटनाओं से लोगों में भय बना हुआ है। ऐसे में वन विभाग ने वन्यजीव को पकड़ने के लिए बजूनिया हल्दू, काठगोदाम और दमुवाढूंगा में तीन जगहों पर पिंजरे लगाए हैं। वन्यजीव की पहचान और मूवमेंट को पता करने के लिए बीस कैमरा ट्रैप को भी लगाया गया है।