टिहरी-चंबा ब्लॉक के ग्राम पंचायत चौपड़ियाल में वर्चुअल चौपाल लगाकर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने ग्रामीणों से सीधे संवाद किया। इस दौरान चंबा-मसूरी फल पट्टी के काश्तकारों ने भूमिधरी का अधिकार देेेेने की मांग मुख्यमंत्री के समक्ष प्रमुखता से उठाई। जबकि सुरकंडा पंपिंग योजना की धीमी गति से चल रहे निर्माण पर लोगों ने कड़ा आक्रोश व्यक्त किया। साथ ही जंगली जानवरों से खेती की सुरक्षा के लिए तारबाढ़ लगाने की मांग की। समस्याएं सुनने के बाद मुख्यमंत्री रावत ने डीएम को प्राथमिकता के आधार पर समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए।