Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 23 Dec 2021 1:00 pm IST

अंतरराष्ट्रीय

फिर बिगड़े हालात, चीन में लॉकडाउन


कोरोना के नए स्वरूप ओमिक्रॉन के असाधारण प्रसार ने दुनिया में चिंता की लहर दौड़ा दी है। अचानक कोविड-19 संक्रमण के 52 केस मिलने पर चीन 1.30 करोड़ की आबादी वाले शिआन शहर में बुधवार रात से अनिश्चितकाल के लिए लॉकडाउन लगा दिया है। उधर, ब्रिटेन में बुधवार को रिकॉर्ड एक लाख से ज्यादा रिकॉर्ड मामले  किए गए। अमेरिका में तो दो माह से रोज एक लाख से ज्यादा नए मामले आ रहे हैं।
चीन में चार फरवरी से विंटर ओलंपिक खेल शुरू होने हैं।  शिआन और आसपास के इलाकों में प्रतिबंधों के तहत एक घर से दो दिन में एक बार केवल एक व्यक्ति जरूरी खरीदारी के लिए बाहर निकल सकता है। विशेष स्थितियों को छोड़कर सभी वाहनों पर रोक रहेगी। नागरिकों को आपात स्थिति के अलावा घर से न निकलने के लिए कहा गया है।