Read in App


• Wed, 23 Jun 2021 6:49 pm IST


मजदूरों ने की आर्थिक सहायता देने की मांग


उत्तरकाशी-भारत मजदूर संगठन ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर कोविड महामारी के चलते आर्थिक तंगी का सामना कर रहे मजदूरों को राशन किट, टूल किट व आर्थिक सहायता देने की मांग की। उन्होंने शीघ्र ही मजदूरों की मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को प्रेषित ज्ञापन में भारत मजदूर संगठन के अध्यक्ष बृजपाल सिंह ने कहा कि लगभग चार माह से कोविड के चलते मजदूरों को कार्य के लिए भटकना पड़ रहा है। जिससे उनके लिए अपने परिवार का पेट पालना मुश्किल हो गया है। संगठन ने कर्मकार बोर्ड को श्रम विभाग में समायोजित करने की मांग की है। कहा कि यदी सरकार शीघ्र ही मजदूरों की मांगों का निस्तारण नहीं करती है, तो वह आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। इस मौके पर संगठन की महामंत्री सुनीता देवी, कोषाध्यक्ष स्वराजी देवी आदि मौजूद थे।