गैरसैंण विकासखंड के दुर्गम गांव पिंडवाली गांव में हंस फाउंडेशन ने नेत्र शिविर का आयोजन किया। इस दौरान शिविर में 150 से अधिक लोगों की आंखों की जांच की गई। जबकि 60 से अधिक लोगों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया। गांव के विकास भारद्वाज शास्त्री, गबर सिंह, शिशुपाल सिंह आदि ने हंस फाउंडेशन का आभार जताते हुए शिविर को दुर्गम गांव के लिए लाभकारी बताया।