Read in App


• Mon, 19 Apr 2021 2:01 pm IST


सिर पर पानी ढोकर परिवार की प्यास बुझा रहीं महिलाएं


बागेश्वर-धूराफाट के असों-मल्लाकोट में पेयजल संकट थमने का नाम नहीं ले रहा है। गांव में पानी की आपूर्ति ठप है। महिलाएं प्राकृतिक स्रोत से सिर पर पानी ढोकर परिवार की प्यास बुझा रही हैं। विभाग को कई बार सूचित करने पर भी जल संकट से निजात नहीं मिल रही है।