विश्व में डेल्टा कोरोनावायरस संक्रमण में बढ़ोतरी के चलते, कई देशों ने विदेश यात्राओं को प्रतिबंधित किया हुआ है। जिसका सीधा असर वहां की अर्थव्यवस्था पर पड़ रहा है और शेयर बाजारों में गिरावट दर्ज की जा रही है। सोमवार को यूरोपीय शेयर बाजारों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई, खासतौर से यात्रा संबंधी शेयर फरवरी के बाद से अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गए। मौजूदा स्थिति को देखते हुए आशंका जाहिर की जा रही है कि, संक्रमण में बढ़ोतरी वैश्विक आर्थिक सुधार को कमजोर कर सकता है।
यात्रा प्रतिबंधों का व्यापक प्रभाव :
डेल्टा संक्रमण के बढ़ते मामले के कारण यूके में सूचीबद्ध क्रूज ऑपरेटर कार्निवल पीएलसी, एयरलाइंस इजीजेट और ब्रिटिश एयरवेज के आईएजी के शेयरों में 4फीसदी से 6.7फीसदी की गिरावट हुई है। वहीं, बीपी और रॉयल डच शेल जैसे तेल प्रमुखों के शेयरों में 1.5फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई। क्योंकी ओपेक+ के मंत्रियों ने अगस्त से आपूर्ति बढ़ाने पर सहमती जाहिर की है, जिसके बाद कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट हुई है। वहीं, सरकारी बॉन्ड यील्ड में गिरावट के साथ, अन्य आर्थिक रूप से संवेदनशील क्षेत्रों जैसे खनन, ऑटोमोबाइल और बैंकों में भी गिरावट दर्ज की गई है। क्योंकि संक्रमण में बढ़ोतरी ने रिकवरी की संभावनाओं को प्रभावित किया है।