Read in App


• Sat, 25 May 2024 3:53 pm IST


हाईटेंशन लाइन की चपेट में आई पेड़ पर चढ़ी महिला , मौत


रुद्रप्रयाग: जिले में चारा काटने गई महिला की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि महिला चारा काटने के लिए पेड़ पर चढ़ी हुई थी, तभी वो हादसे का शिकार हो गई. घटना के बाद एसडीआरएफ को इस संबंध में जानकारी दी गई. वहीं, सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और महिला को पेड़ से नीचे उतारा.शनिवार सुबह के समय फायर स्टेशन रतूड़ा ने एसडीआरएफ को सूचना दी कि घोलतीर में एक महिला चारा काटने के लिए पेड़ पर चढ़ी हुई थी. इसी बीच हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई. महिला का शव पेड़ पर ही फंसा हुआ है. सूचना प्राप्त होते ही एसआई भगत सिंह के नेतृत्व में एसडीआरएफ टीम आवश्यक उपकरणों के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुई. एसडीआरएफ टीम ने कड़ी मशक्कत करते हुए पूजा देवी पत्नी राकेश सिंह, निवासी घोलतीर रुद्रप्रयाग के शव को पेड़ से नीचे उतारा और जिला पुलिस के सुपर्द किया.