Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 19 Feb 2023 10:30 am IST

मनोरंजन

थाने पहुंची सपना ने दर्ज कराया बयान, खुद पर लगे दहेज़ उत्पीड़न के आरोपों से किया इंकार


हरियाणा की फेमस डांसर सपना चौधरी के खिलाफ बीते दिनों उनकी भाभी ने दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए  मुकदमा दर्ज कराया था। अब इस मामले में सपना चौधरी अपनी मां और भाई के साथ थाने पहुंची, जहां पर उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों को लेकर बयान दर्ज कराया और भाभी द्वारा लगाए गए तमाम आरोपों को गलत करार दिया है। देशी क्वीन के साथ थाने पहुंची उनकी मां नीलम ने भी सभी आरोपों से इनकार किया है।
बता दें कि पुलिस ने दोनों पक्षों को नोटिस जारी कर बयान दर्ज कराने के लिए महिला थाने आने को कहा रहा। इस दौरान सपना ने अपने ऊपर लगे आरोपों से साफ इनकार किया है। वहीं अब पुलिस सपना के भाई का भी बयान दर्ज करेगी ताकि मामले की गहराई तक जाया जा सके। पुलिस की मानें तो वह इस मामले की गहन छानबीन कर रही है। बता दें कि सपना के भाई कर्ण की शादी साल 2018 में हुई थी।  कर्ण की पत्नी का आरोप है कि जब उसने अपनी बेटी को जन्म दिया तो उसकी ननद सपना, सास नीलम और पति कर्ण ने शगुन के तौर पर क्रेटा गाड़ी की मांग रख दी और उसे शारीरिक रूप से प्रताड़ित भी किया।