कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की ओर से हिंदुत्व पर दिए गए ताजा बयान को लेकर सियासी बवाल मच गया है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज महात्मा गांधी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए हिंदुत्ववादियों पर निशाना साधा. राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘’एक हिंदुत्ववादी ने गांधी जी को गोली मारी थी. सब हिंदुत्ववादियों को लगता है कि गांधी जी नहीं रहे. जहां सत्य है, वहां आज भी बापू ज़िंदा हैं