Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 31 Jul 2021 2:30 pm IST


24 घंटे बाद खुला रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे


रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे पर 24 घंटे के बाद यातायात बहाल हो गया है। नौलापानी में पहाड़ी से गिरे भारी बोल्डर व मलबे को साफ कर एनएच ने दोपहर 12.30 बजे सड़क को यातायात के लिए खोल दिया। हालांकि हालात अब भी नाजुक बने हुए हैं। वहीं, भटवाड़ीसैंण में दिनभर पहाड़ी से मलबा गिरने से यातायात बाधित होता रहा। बृहस्पतिवार दोपहर 12 बजे नौलापानी के पास पहाड़ी से भारी बोल्डर व मलबा हाईवे पर गिरने से यातायात बंद हो गया था। एनएच व ऑलवेदर रोड परियोजना की कार्यदायी संस्था की ओर से मशीनों से मलबे की सफाई का कई बार प्रयास किया गया लेकिन पहाड़ी से गिरते पत्थरों के कारण काम नहीं हो सका। यहां रातभर भूस्खलन होता रहा।