हरिद्वार। विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल हरिद्वार की हृदय स्थली हर की पौड़ी पर कुछ हुड़दंगी लगातार रामू विरुद्ध कार्य करते हुए यहां आस्था के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं हरियाणा के 6 लोगों को हर की पौड़ी पर हुक्का गुनगुनाते देखकर गंगा सभा यह स्वयंसेवकों और अन्य लोगों ने घेर लिया उनकी जमकर पिटाई की गई और सभी को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया पिछले एक हफ्ता में हर की पौड़ी पर कभी जन्मदिन की पार्टी मनाने कभी डीजे लगाकर अश्लील गानों पर डांस करने जैसी है तीसरी घटना है लोगों ने पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठाए हैं
गुरुवार को हर की पौड़ी पर कुछ लोगों को हुक्का गुडगुड़ाते हुए देखकर लोगों ने गंगा सभा के पदाधिकारियों और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे गंगा सभा के स्वयं सेवकों ने उन्हें दौड़ा लिया हुक्का तोड़ दिया तथा आस्था के साथ खिलवाड़ करने वालों के साथ मारपीट भी की ।जिन्हें बाद में पुलिस के हवाले कर दिया गया।
एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय का कहना है कि है कि 06 लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। हरकी पौड़ी क्षेत्र में जो भी व्यक्ति हरिद्वार की मर्यादा के साथ खिलवाड़ करेगा उसको बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
श्री गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ का कहना है कि हर की पौड़ी क्षेत्र में कोई भी आस्था विरोधी कार्य बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।इस संबंध में उन्होंने गंगा सभा की ओर से हर संभव कार्रवाई की बात कही पुलिस से भी कड़ी कार्रवाई करने की अपील की।