Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 31 Mar 2023 4:06 pm IST


Tecno Phantom V Fold: टेक्नो जल्द लांच करेगा फोल्डेबल स्मार्टफोन, कीमत भी होगी बजट में!


टेक्नो कंपनी ने भारत में अपने एक और धमाकेदार स्मार्टफोन को लाने की प्लानिंग कर ली है। ये एक फोल्डेबल स्मार्टफोन होगा जिसका नाम Tecno Phantom V fold रखा गया है।  भारत में इसका प्रोडक्शन भी शुरू हो चुका है। इस स्मार्टफोन का निर्माण नोएडा की फैसिलिटी में किया जा रहा है जिसकी मौजूदा क्षमता सालाना 2.4 करोड़ फोन निर्मित करने की है।
 बता दें कि कंपनी ने बेहतरीन स्मार्टफोन्स बनाने के बाद अल्ट्रा-प्रीमियम स्पेस में एंट्री करने के लिए तैयारी कंप्लीट कर ली है। इसके लिए कंपनी अपने Tecno Phantom V Fold स्मार्टफोन को बाजार में जल्द उतारने जा रही है। ये एक फोल्डेबल सीरीज स्मार्टफोन है जो भारतीय कस्टमर्स की आवश्यकताओं को ध्यान में रख कर तैयार किया गया है। ऐसे में इसमें यूजर्स को नेक्स्ट लेवल एक्सपीरियंस मिलने की भी संभावना जताया जा रही है।
टेक्नो का फैंटम वी फोल्ड, टेक्नो के प्रीमियम स्मार्टफोन सब-ब्रांड, फैंटम का सबसे नया प्रोडक्ट है। फैंटम वी फोल्ड मीडियाटेक के फ्लैगशिप डायमेंसिटी 9000+ प्रोसेसर द्वारा संचालित होने वाला भारत का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन होगा। ये डिवाइस डुअल-सिम, डुअल 5जी प्रोसेसर के साथ 4nm प्रोसेसर से लैस होगी। ये स्मार्टफोन भारत में तैयार किया जा रहा है।  ऐसे में लोगों का मानना है कि इसकी कीमत ग्राहकों के बजट में फिट हो सकती है। हालांकि कीमत के बारे में अभी किसी भी तरह की कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।