Read in App


• Sat, 23 Mar 2024 1:20 pm IST


होली के रंग और पानी से मोबाइल को बचाने के लिए अपनाएं ये टिप्स....


होली की मस्ती कई बार भारी पड़ जाती है। कुछ लोग होली के त्योहार पर इतने मस्त हो जाते हैं कि न तो फोन का ख्याल रहता और न ही किसी दूसरे कीमती सामान का। अब होली का त्योहार ही ऐसा है कि रंगों की मस्ती में खेलना सभी को खूब पसंद होता है। होली पर रंग, अबीर और भांग की मस्ती में अक्सर लोग मोबाइल फोन का ध्यान रखना भूल जाते हैं। फोन में पानी और रंग चला जाता है। होली पर अक्सर लोगों के फोन गीले होने या फिर खराब होने के किस्से सुनते हैं। अगर आप चाहते हैं कि आप खूब फोटो खींचें और सेल्फी भी लें और आपका फोन सही सलामत भी बना रहे तो हम आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं। इससे होली के इस त्योहार को भी जमकर इंजॉय भी कर पाएंगे और फोन खराब होने की फिक्र भी नहीं सताएगी। 

होली पर फोन को पानी और रंग से कैसे बचाएं?
होली के दिन कब कहां से कोई रंग और पानी आपको भिगोकर चला जाए पता नहीं। इसलिए होली के दिन अपनी कीमती फोन को मार्केट में मिलने वाले वाटरप्रूफ कवर में ही रखें।

आपके हाथ रंगों और पानी से गीले होते हैं। ऐसे में कई बार फोन से फोटो खींचते वक्त या फिर बात करते वक्त फोन का इस्तेमाल किया जाता है। इसके लिए जरूरी है कि हाथ को सुखाकर ही फोन का उपयोग करें।

अगर आपको फोन साथ में कैरी करते हुए होली खेलनी है तो इसके लिए किसी वाटरप्रूफ पाउच या बैग का इस्तेमाल करें। आप चाहें तो किसी बैग के अंगर पॉलीथिन में भी फोन को रख सकते हैं।

अगर आप रंगो और पानी से पूरी तरह भीगे हुए हैं। आपका सिर गीला है तो फोन को कान पर लगाकर बात न करें। बेहतर होगा कि स्पीकर ऑन करके बात करें। नहीं तो सिर से पानी आपके फोन में जा सकता है।

होली पर बात करने के लिए आप इयरफोन या ब्लूटूथ का इस्तेमाल करें। इससे मोबाइल फोन गिरने या फिर गीला और रंग लगने से बच जाएगा।

अगर फोन में पानी चला जाए तो किसी को कॉल न करें और न ही किसी का फोन पिक करें। इससे फोन में स्पार्किंग हो सकती है। तुरंत फोन को ऑफ कर दें और बैटरी को निकाल कर सूखे कपड़े से पोंछ कर सुखा लें।

एक घरेलू उपाय कर सकते हैं कि फोन भीगने पर उसे पोंछ लें और फिर चावल के डिब्बे में घुसाकर बीच में रख दें। इसके करीब 12 घंटे बाद फोन को निकालें और ऑन कर लें। इससे फोन के अंदर की नमी सूख जाएगी।