नई टिहरी। कौशल विकास व सेवा योजन विभाग की पहल पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. हीरा सिंह चौहान राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नई टिहरी में राज्यस्तरीय 50वां प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिस मेला का आयोजन किया गया। मेले में 16 कंपनियों की मदद से 127 युवाओं को प्रशिक्षण के लिए चुना गया। मुख्य अतिथि आईटीआई के संयुक्त निदेशक अनिल कुमार त्रिपाठी, प्रभारी संयुक्त निदेशक मयंक अग्रवाल, जिला सेवा योजन अधिकारी लक्ष्मी यादव, प्रधानाचार्य पल्लवी, शैलेंद्र मोहन शर्मा ने किया। मुख्य अतिथि त्रिपाठी ने पीएम विश्वकर्मा योजना, स्वरोजगार व कौशल विकास योजनाओं की जानकारी दी। बताया 16 कंपनियां अप्रेंटिस मेले में प्रतिभाग करने यहां पहुंची है, जिनमें लगभग 127 प्रशिक्षणार्थियों का प्रशिक्षण लेकर अप्रेंटिस के लिए चयन किया है। प्रशिक्षण के बाद युवाओं को स्थायी रोजगार दिया जाएगा।उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक इन मेलों के माध्यम से लगभग 6500 युवा अप्रेंटिस या प्लेसमेंट का लाभ ले चुके हैं। प्रधानाचार्य पल्लवी ने मेले में अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर आईटीआई के अनुदेशक भुवनेश्वर प्रसाद सेमवाल, अमित सैनी, शिवानी पंवार, अमित बहुगुणा, कुलदीप रावत, अमर सिंह रावत, प्रियंक त्यागी, शैलेंद्र सिंह कम्बोज आदि मौजूद रहे।