Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 19 Aug 2023 11:26 am IST


नाले में बह गया 32 वर्षीय युवक, मौत


खबर रामनगर के तहसील अंतर्गत आने वाले पिरमुली नाले में देर शाम बहे 32 वर्षीय युवक हरेंद्र जलाल का एक किलोमीटर दूर नाले में शव मिला है. बताया जा रहा है कि युवक बाइक से भलोंन से पाटकोट की तरफ जा रहा था, तभी पानी का तेज बहाव होने से वह नाले में बह गया. घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है. बता दें कि रामनगर तहसील के पाटकोट क्षेत्र निवासी हरेंद्र सिंह जलाल पुत्र जोगा सिंह जलाल भलोंन क्षेत्र से अपने घर पाटकोट जा रहा था. इसी बीच बारिश आने की वजह से पाटकोट के पास स्थित पिरमुली नाला उफान पर था. युवक ने उफनते नाले में बाइक डाल दी. जिससे वह बाइक सहित बह गया. युवक की बाइक आज सुबह नाले से ग्रामीणों ने बरामद कर ली थी. युवक का शव काफी खोजबीन के बाद 1किलोमीटर दूर नाले से बरामद किया गया है. हरेंद्र अपनी बहनों का इकलौता भाई था. हरेंद्र जलाल के पिता किसान हैं,जबकि 3 बहनों की शादी हो चुकी है और 2 बहनें अभी पढ़ाई कर रही हैं.