ऋषिकेश के आईडीपीएल चौकी क्षेत्र अंतर्गत विस्थापित क्षेत्र में गंगा के पास एक अज्ञात युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का दावा है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मृतक की मौत का स्पष्ट कारण पता चल पाएगा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस प्रथम दृष्टया में पुलिस मामला खुदकुशी से जोड़कर देख रही है.