Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 19 Apr 2023 12:30 pm IST


अब यात्रियों को आसानी से होंगे बाबा केदार के दर्शन


पिछली यात्रा सीजन के अनुभव से सीख लेते इस बार कई नई व्यवस्थाएं शामिल की गई है. जिनमें केदारनाथ में एक दिन में 13 हजार यात्रियों की ठहरने की संख्या निर्धारित की गई है. यात्रियों की सुविधा के लिए टोकन व्यवस्था लागू की गई है. ताकि, यात्रियों को आसानी से बाबा केदार के दर्शन हो सके. इसके साथ ही यात्रियों को बेहतर चिकित्सा सुविधा के लिए स्वास्थ्य विभाग ने पूरी तैयारी कर दी है.इस बार केदारनाथ यात्रा मार्ग पर 12 स्थानों में एमआरपी बनाए गए हैं. जहां 22 डॉक्टर और 22 फार्मासिस्ट तैनात किए गए हैं. जिनकी रोस्टर वार ड्यूटी लगाई जाएगी. सभी को उचित प्रशिक्षण दिया गया है. इनमें 3 फिजिशियन और 2 ऑर्थोपेडिक डॉक्टर तैनात किए गए हैं. आवश्यक सेवा के लिए यात्रा मार्ग पर 6 एंबुलेंस तैनात की गई है. जिसमें 3 एंबुलेंस रिजर्व में रखी गई हैं, जबकि किसी भी आकस्मिक स्थिति के लिए शासन ने एक एयर एंबुलेंस की भी व्यवस्था की है.