पौड़ी: महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत जल जीवन-जल मिशन व कैच द रेन (वर्षा जल को जमा करना) को लेकर डीएम ने सभी रेखीय विभागों को कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिये। साथ ही डीएम ने अफसरों को अमृत सरोवर योजना के कार्यों की प्रगति की रिपोर्ट भी उपलब्ध कराने को कहा।डीएम पौड़ी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे की अध्यक्षता में हुई बैठक में उन्होंने सभी रेखीय विभागों को तय समय तक जल जीवन-जल मिशन व कैच द रेन को लेकर कार्ययोजना तैयार करने को कहा। उन्होंने कहा कि विभाग गंभीरता से मिशन पर कार्य करें। कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में डीएम ने कहा कि जिन स्थलों पर जल निकायों का निर्माण किया जाना है उनकी सूची शीघ्र तैयार करना सुनिश्चित कर लें। आगामी 31 मई व 05 जून को मनाए जाने वाले विश्व पर्यावरण दिवस और 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने को कहा।