Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 25 Oct 2021 1:09 pm IST

वीडियो

नैनीताल भी आया 'पलायन' की जद में



 उत्तराखंड ग्राम्य विकास एवं पलायन आयोग की नैनीताल जिले की सामाजिक-आर्थिक सर्वे रिपोर्ट को मुख्यमंत्री धामी को सौंपा गया है। अब नैनीताल जो कि पर्यटन के लिहाज से  राज्य के सबसे महत्वपूर्ण हिल स्टेशनों में एक है ,  आयोग की इस रिर्पोट मे उसके पलायन दर को लेकर जो बातें सामने आई है वो चिंताजनक हैं। आप भी जानिए रिर्पोट मे कौन से खुलासे किए गए हैं..