अजय देवगन की फिल्म 'भोला' की साथ ही उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'मैदान' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। ये फिल्म पिछले काफी समय से सुर्ख़ियों में है लेकिन कोरोना महामारी कि वजह से इसकी रिलीज डेट को लगातार आगे बढ़ाया जाता रहा। अब आखिरकार मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। फिल्म में अजय देवगन फुटबॉल कोच की भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं। ये फिल्म आजादी के बाद फुटबॉल के गोल्डन फेज पर आधारित है, जब भारतीय टीम ने लगातार दो बार ओलंपिक्स में जगह बनाई थी। बता दें कि एक्टर ने अपनी फिल्म 'भोला' की रिलीज की साथ ही इसका ट्रेलर लांच किया। अजय ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा, 'मैदान में उतरेंगे ग्याराह लेकिन दिखेंगे एक।'