Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 21 Dec 2021 5:43 pm IST


आज करोड़ों की योजनाओं की सौगात देंगे पर्यटन मंत्री


भीमताल/नैनीताल। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज आज मंगलवार को जिले के भ्रमण पर आ रहे हैं। महाराज के निजी सचिव सुरेश कुमार ने बताया कि पर्यटन मंत्री 11:40 बजे नैनीताल क्लब पहुंचेंगे। पर्यटन मंत्री नैनीताल क्लब में ललित कला अकादमी भारत सरकार और संस्कृति विभाग उत्तराखंड के सहयोग से आयोजित राष्ट्रीय चित्रकला शिविर में बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लेंगे। उसके बाद रामनगर-काशीपुर मार्ग के हल्दुवा थारी कंदला मार्ग के पुनर्निर्माण एवं सुधारीकरण कार्य, रामनगर ट्रांसपोर्ट से तेलीपुरा चिल्किया मार्ग के विस्तारीकरण, रामनगर रिंग रोड के हाथीडंगर से मालधन ढेला नदी तक चौड़ीकरण और पुनर्निर्माण कार्य का शिलान्यास और अन्य विभागीय योजनाओं का लोकार्पण करेंगे। महाराज अपराह्न 2:50 बजे कैलाखान हैलीपेड से सतपुली के लिए रवाना होंगे।