DevBhoomi Insider Desk • Sun, 3 Oct 2021 9:00 pm IST
राजनीति
मंत्री बंशीधर ने हल्द्वानी से चुनाव लड़ने की खबरों को किया खारिज
कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने हल्द्वानी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाई. बंशीधर भगत ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा ऐसे कई ऐतिहासिक कार्य किए गए हैं. ऐसे में आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ फिर से सरकार बनाने जा रही है. इस दौरान बंशीधर भगत ने कहा कि उनकी सरकार नजूल भूमि को मालिकाना हक देने जा रही है. जो लोग सालों से नजूल भूमि पर काबिज हैं, उनको कम दामों पर वह भूमि उनको अलॉट की जाएगी कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत के हल्द्वानी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की अटकलें इन दिनों जोरों पर है. कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र से कई लोग बीजेपी से अपनी दावेदारी भी दिखा रहे हैं