Read in App


• Tue, 15 Jun 2021 9:21 am IST


श्रीनगर में अब भी 10 हजार लोग अशिक्षित : डा. धन सिंह


पौड़ी-विकास भवन सभागार में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने विकासखंड थलीसैंण, खिर्सू, पाबौ में विद्यालयी शिक्षा, ग्रामीण पुस्तकालय व आपदा प्रबंधन की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र श्रीनगर में अब भी 10 हजार लोग अशिक्षित हैं। उन्हें शिक्षित करने के लिए ब्लू प्रिंट तैयार किया जा रहा है। उन्होंने जिला प्रशासन, शिक्षा व पंचायतीराज विभाग के अधिकारियों को श्रीनगर को शत-प्रतिशत साक्षर बनाने के लिए जल्द कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए।