Read in App


• Sat, 16 Nov 2024 2:05 pm IST


बात न मानने पर बच्चे की बेरहमी से पिटाई, हिरासत में आरोपी


रुद्रपुर: गदरपुर थाना क्षेत्र में एक बच्चे के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई.

उधम सिंह नगर के गदरपुर थाना क्षेत्र में एक गोदाम में बच्चे की पिटाई करने का वीडियो सोशल मीडिया के जरिए सामने आया है. पुलिस ने मामले में पीड़ित बच्चे के पिता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी. वीडियो में एक व्यक्ति हाथ में डंडा लिए हुए मासूम बच्चे को थप्पड़ मारता हुआ नजर आ रहा है और बच्चा हाथ जोड़ता छोड़ने की दुहाई दे रहा है.पुलिस को सौंपी गई तहरीर में वादी ने बताया कि वो गदरपुर का रहने वाला है. 13 नवंबर को उसके बच्चे स्कूल की छुट्टी होने बाद खाना खाकर खेलने चले गए थे. गदरपुर निवासी एक व्यक्ति की वार्ड नंबर 4 इंद्रा विहार कॉलोनी गदरपुर में बिस्किट का गोदाम है. ये शख्स अक्सर उनके बच्चों को 10-20 रुपए का लालच देते हुए ट्रक से बिस्किट की पेटी उतरवा कर गोदाम में रखवाया करता था.13 नवंबर को वो उसके बेटे और एक अन्य बच्चे को अपने साथ ले गया और बिस्किट की पेटी ट्रक से उतरवाने लगा. जब बच्चों ने ट्रक से पेटी उतारने से मना किया तो गोदाम मालिक ने बच्चों को गोदाम में बंद करते हुए उसके बेटे की बुरी तरह पिटाई कर दी. घटना का वीडियो किसी व्यक्ति ने अपने फोन में बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इस घटना के बाद से बच्चों में डर है. बच्चे अब घर से बाहर निकालने में भी डर रहे हैं. वादी ने आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है.