उत्तराखंड में चारधाम यात्रा 2023 यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही शुरू होने जा रही है. लिहाजा, अभी से ही यात्रा व्यवस्थाओं को मुकम्मल किया जा रहा है. इसी कड़ी में पुलिस महकमे ने भी यात्रा संबंधी व्यवस्थाओं को लेकर पूरा रोडमैप तैयार कर लिया है. जिसके तहत न सिर्फ चारधाम यात्रा रूटों पर भारी भरकम पुलिस तैनात किए जाएंगे बल्कि, ड्रोन के माध्यम से भी भीड़ और श्रद्धालुओं की लाइनों की निगरानी रखी जाएगी. इसके अलावा उत्तराखंड पुलिस एप पर हेली सेवा के टिकटिंग की भी जानकारी श्रद्धालुओं को मिल पाएगी. वहीं, इस बार केदारनाथ यात्रा मार्ग पर केवल 5 हजार घोड़े खच्चर संचालित होंगे.